पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन, बागेश्वर धाम में उमड़ा जनसैलाब- PHOTOS

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन, बागेश्वर धाम में उमड़ा जनसैलाब- PHOTOS

Credit- Twitter

बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मंगलवार यानी आज जन्मदिन है. इस मौके पर बागेश्वर धाम में लोगों का सैलाब उमड़ा है.

मंगलवार को धाम में पेशी के लिए बड़ी तादाद में लोग आए. बता दें, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में इनका दरबार लगता है. 

आज धीरेंद्र शास्त्री 27 साल के हो गए हैं. हाल में ही वो काफी चर्चा में रहे थे. उन पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगे थे.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री भक्तों के पर्चे तैयार करते हैं. जिनमें उनकी समस्या और समाधान दोनों लिखा होता है.

उनका आशीर्वाद लेने गरीब से लेकर अमीर, हर तबके के लोग आते हैं. धीरेंद्र शास्त्री का जन्म खजुराहो मंदिर से करीब 35 किमी दूर गढ़ा नाम के गांव में हुआ था.

उनके पिता का नाम रामकृपाल और मां का नाम सरोज है. धीरेंद्र 04 जुलाई, 1996 में पैदा हुए थे. उन्होंने छोटी उम्र से ही धोती कुर्ता पहनना शुरू कर दिया था.

धीरेंद्र शास्त्री कुल तीन भाई बहन हैं. इनमें सबसे बड़े धीरेंद्र हैं. फिर उनकी बहन रीता गर्ग और छोटे भाई शालीग्राम गर्ग हैं.

बहन की शादी हो गई है. जबकि भाई आश्रम का काम देखते हैं. धीरेंद्र के दादा सैतू लाल गर्ग पूजा पाठ और धार्मिक कार्य करते थे.

उन्होंने अपने दादा से ही पंडिताई का काम सीखा और कम उम्र में ही पूजा पाठ से जुड़ गए. आज वो देश दुनिया में जाने जाते हैं. विदेश से भी लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आते हैं.