आपको प्यार नहीं होता? धीरेंद्र शास्त्री ने दिया जवाब, बोले- सच बताएं तो…

आपको प्यार नहीं होता? धीरेंद्र शास्त्री ने दिया जवाब, बोले- सच बताएं तो…

Credit- Social Media

बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इसमें उनसे पूछा जाता है कि क्या आपको प्रेम नहीं होता? इस सवाल का जवाब धीरेंद्र न में देते हैं.

वो बोलते हैं, मां से प्रेम होगा. अपने गुरुदेव से हमें प्रेम होगा. हमको सच बता दें, प्रेम नहीं होता है.

वो कहते हैं कि व्यक्ति दो जगह से बोलता है, एक जुबान से और दूसरा दिल से. हमारे पास वाईफाई सिग्नल है.

धीरेंद्र ने कहा कि वो इंसान झूठ बोलता है और हम पकड़ लेते हैं. इसलिए हमें बहुत जल्दी घृणा हो जाती है और स्नेह बहुत कम होता है.

उन्होंने बताया कि एक दिन उनकी मां ने उनसे कहा कि शादी करनी है? तो इसके जवाब में धीरेंद्र ने कहा कि टिकेगा कौन?

उन्होंने कहा कि उसने झूठ बोल देना है और हमने पर्चा पकड़ा देना है. वो कहते हैं, 'अब बताओ कौन टिकेगा?'

उन्होंने कहा कि इस पर उनकी मां बहुत हंसी. धीरेंद्र ने कहा कि उन्हें स्नेह काफी कम होता है.

बता दें, धीरेंद्र शास्त्री दरबार लगाते हैं. जिसमें लाखों की संख्या में लोग जुटते हैं. वो लोगों की समस्या और उनके समाधान बताने का दावा करते हैं.