By: Aajtak.in

6 महीने की बच्ची कंपनी की मालकिन, बनी CEO, पैदा होते ही खुली किस्मत 

पैदा होने के बाद से ही इस बच्ची को राजकुमारी जैसी जिंदगी मिल रही है. महज छह महीने की उम्र में उसे कंपनी का सीईओ बना दिया गया. 


(Credit- Instagram)

जब ये पैदा हुई तो अस्पताल के बाहर गुब्बारों से सजी एक लग्जरी कार उसके इंतजार में खड़ी थी. 


बच्ची केन्या के नैरोबी में अपने परिवार के साथ रहती है. वह देश की बड़ी स्टार वेरा सिदिका की बेटी है. बच्ची का नाम आसिया ब्राउन रखा गया है. 

आसिया के पिता 36 साल के आर्टिस्ट ब्राउन माउजो हैं. अब वह 1.6 साल की हो गई है. उसका जन्म 20 अक्टूबर, 2021 में हुआ था. आसिया का अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी है. 

जहां उसके माता-पिता रेगुलर पोस्ट करते हैं. इसमें देखा जा सकता है कि वह कितनी लग्जरी लाइफ जी रही है. आसिया का बर्थडे भी खूब धूमधाम से मनाया गया. 

एक तस्वीर में बच्ची के पैदा होने के बाद अस्पताल के बेड को गुब्बारों और टैडी बीयर से सजाया गया. 

अस्पताल के बाहर इंतजार करने वाली करीब 42 लाख की कार पर लिखा गया, 'बॉस बेबी आसिया ब्राउन.' 

पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मेरी पहली कार राइड. मॉम और मैं Limousine में बैठकर अस्पताल से घर जा रहे हैं. मेरे डैड ने अद्भुत सरप्राइज दिया है. आई लव यू.' 

बीते साल जून में बच्ची के छह महीने का होने पर उसका हाफ बर्थडे मनाया गया. ये पार्टी इनके बंगले में हुई. इसकी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गईं. 


आपको ये बात जानकर यकीन करना भी मुश्किल होगा कि बच्ची को पूरी कंपनी सौंप दी गई है. एक तस्वीर में आसिया अपने पिता की गोद में है. सामने कुछ बेबी प्रोडक्ट रखे हैं. 


तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'मेरे पैरेंट्स ने मुझे मेरे हाफ बर्थडे पर मेरा पहला बिजनेस दिया है.' 


इसमें लिखा है, 'मैं अब आधिकारिक तौर पर asiabrownbabycare होममेड ऑर्गेनिक बेबी और स्किनकेयर प्रोडक्ट की बिजनेस ओनर (मालिक)/CEO बन गई हूं, ये प्रोडक्ट पूरी तरह सेफ हैं.'


आसिया के इंस्टाग्राम बायो में लिखा है कि वह कंपनी की सीईओ है. उसे यहां 'बॉस बेबी' बताया गया है. उसके पोस्ट पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. 


एक यूजर ने लिखा, 'तुम बहुत खुशनसीब बेबी हो.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बधाई हो राजकुमारी आसिया. तुम्हें बेहद अच्छे माता-पिता मिले हैं.'