Reel वाली जनरेशन...आधार कार्ड के लिए बच्ची ने दिए पोज पर पोज, VIDEO

9 july 2024

Credit: instagram@gungun_and_mom

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.

ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक लगभग 2 साल की बच्ची का आधार कार्ड बनाया जा रहा है.

ऐसे में उसकी तस्वीर के लिए कैमरे के सामने खड़ा किया गया है.

जिस आधार कार्ड पर आम तौर पर लोगों की सबसे खराब तस्वीर आती है, उसके लिए बच्ची पोज पर पोज दे रही है.

वह कभी गाल पर हाथ रखती तो कभी कमर पर हाथ रख नाचने लगती.

बच्ची इतनी क्यूट है कि वीडियो देखकर कोई भी लोटपोट हो जाएगा. लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

एक ने लिखा- ये रील वाली अल्फा जनरेशन है. कैमरा देखते ही पोज देती है.

 एक अन्य ने मजे लेते हुए लिखा- भाई फोटो आ पाई कि नहीं?