खतरनाक 'स्वर्ग की सीढ़ियां', हिम्मत करके चढ़े तो दिखेगा सबसे खूबसूरत नजारा, VIDEO

खतरनाक 'स्वर्ग की सीढ़ियां', हिम्मत करके चढ़े तो दिखेगा सबसे खूबसूरत नजारा, VIDEO

28 December 2023

Credit: instagram@mountain_planet

ऑस्ट्रिया में 'स्काई लैडर' को दुनिया की सबसे खतरनाक सीढ़ियां कहा जाता है. 

दो पर्वत चोटियों को जोड़ती सबसे खतरनाक पुलों में से एक इस लैडर को स्वर्ग की सीढ़ी भी कहा जाता है.

इसकी लंबाई 140 फीट है और जमीन से इसकी ऊंचाई 2,296 फीट है. 

इसपर चढ़ने के लिए बहुत अधिक हिम्मत चाहिए. लेकिन एक बार कोई इसपर चढ़ गया तो स्वर्ग सा नजारा देख सकता है.

 अब इससे जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देख जा सकता है कि सीढ़ियों के नीचे कितनी खतरनाक और गहरी खाई है. ये डरावना है.

 वीडियो के आखिर में जब एक शख्स चोटी के किनारे पर पहुंचता है, तो राहत की सांस लेता है. 

इसे इंस्टाग्राम पेज @mountain_planet पर शेयर किया गया है. लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.