सांप को पकड़ा और रस्सीकूद खेलने लगे बच्चे... वीडियो वायरल!

10 Mar 2025

Credit: Twitter

सोशल मीडिया पर बच्चों द्वारा सांप को रस्सी की तरह इस्तेमाल करने का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल  होने के बाद इस वीडियो पर तरह-तरह कमेंट आ रहे हैं. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ बच्चे खेलने के लिए स्किपिंग रोप यानी कूदने वाली रस्सी की जगह मरे हुए सांप का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. 

यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल क्वींसलैंड के एक सुदूर शहर वूरबिंडा की बताई जा रही है.  सोशल मीडिया पर इन बच्चों का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो में पीछे से एक महिला की आवाज आ रही है, जिसमें साफ सुनाई दे रहा है कि  मुझे वह दिखाओ, मुझे वह दिखाओ क्या है.'

इसके बाद एक बच्चे की आवाज आती है कि ये एक सिर वाला पायथन है.  आपको बता दें कि बच्चे जिस सांप से खेल रहे हैं, वे एक मरा हुआ सांप है.

वीडियो वायरल होने के बाद पर्यावरण, टूरिज्म, साइंस और इनोवेशन डिपार्टमेंट  ( RSPCA) ने इस पर चिंता जताई और कहा कि हम इस अनुचित व्यवहार की निंदा करते हैं और घटना की जांच करेंगे.

वीडियो वायरल होने के बाद पर्यावरण, टूरिज्म, साइंस और इनोवेशन डिपार्टमेंट  ( RSPCA) ने इस पर चिंता जताई और कहा कि हम इस अनुचित व्यवहार की निंदा करते हैं और घटना की जांच करेंगे.

एक तीसरे यूजर ने कहा-युवाओं में इस व्यवहार को बढ़ावा देना एक कारण है कि वे कठोर किशोर और वयस्क बन जाते हैं जिनमें मनुष्यों और जानवरों दोनों को होने वाले दर्द और पीड़ा या कोई भावना या सहानुभूति नहीं होती है.