18 March 2025
Credit: इशरार चिश्ती
औरंगजेब की कब्र को लेकर इन दिनों काफी बवाल मचा हुआ है. छठे मुगल बादशाह को जहां दफनाया गया है, वो जगह कैसी दिखती है और वहां क्या-क्या है, चलिए जानते हैं.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मुगल बादशाह औरंगजेब का मकबरा बना हुआ है. औरंगजेब की मृत्यु 1707 ई. में हुई थी.
मुगल बादशाह की मृत्यु के बाद उनके शव को खुल्दाबाद के पास सूफी संत शेख जैन-उद-दीन की कब्र के बगल में दफनाया गया है.
आज भी औरंगाबाद के खुल्दाबाद स्थित औरंगजेब के मकबरे के बाद शेख जैन-उद-दीन की कब्र मौजूद है.
देखें वीडियो
मकबरे के अंदर प्रवेश करते ही बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा मिलता है- मकबरा मुगल सम्राट औरंगजेब आलमगीर.
थोड़ा और अंदर जाने के बाद एक बड़ा सा बोर्ड लगा हुआ है. इसमें बताया गया है कि इस जगह पर औरंगजेब के साथ-साथ और किनकी कब्र मौजूद है.
इसी बोर्ड में शेख जैन-उद-दीन की कब्र का भी जिक्र है. इससे पता चलता है कि औरंगजेब को उनके बगल में दफन किया गया था.
इसके साथ ही बोर्ड में औरंगजेब के बेटे आजम शाह के कब्र की भी जानकारी दी गई है. उन्हें भी उनके पिता के कब्र के पास ही दफनाया गया था.