क्या होगा अगर जीरो ग्रेविटी में पिया पानी? अंतर‍िक्ष यात्री ने बताया, VIDEO

क्या होगा अगर जीरो ग्रेविटी में पिया पानी? अंतर‍िक्ष यात्री ने बताया, VIDEO

12 Sep 2023

अंतर‍िक्ष में जीरो ग्रेविटी में समय बिताना किसी रोमांच से कम नहीं है.

 लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर कोई अंतर‍िक्ष यात्री स्‍पेस में कुछ पीने की कोश‍िश करे तो क्‍या होगा. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से इसे आप समझ सकते हैं.

वीडियो में अंतरिक्ष यात्री बोतल में पाइप लगाकर कोई लाल लिक्विड पीने की कोशिश कर रहा है.

लेकिन सारा पानी निकलकर उसके मुंह पर आ जाता है और आखिरकार बुलबुले की तरह फट जाता है.

आम तौर पर अंतरिक्ष स्टेशन पर अगर किसी को तरल पदार्थ पीना है तो उसे पारंपरिक तरीकों का इस्‍तेमाल करना होता है. 

उसे एक थैली में भरा होगा और उसे ट्यूब या नोजल से चूसना होगा. 

लेकिन अगर कहीं से भी लीकेज हुआ तो आप पानी में खुद की सांसे रुकी हुई पाएंगे.