VIDEO: आर्टिस्ट का कमाल का हुनर, पुराने टीवी के पुर्जे खोल दिखा दी मंदिर की परछाई 

Credit- Instagram/artist_shintu_mourya

सोशल मीडिया पर एक आर्टिस्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उसे टूटे हुए टीवी से कुछ खास बनाते देखा जा सकता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सबसे पहले पुराने जमाने के एक छोटे आकार के टीवी को खोलता है.

इसके बाद अन्य चीजों की मदद से उस पर एक आकृति बनाता है. यहां आर्टिस्ट का मकसद परछाई में मंदिर दिखाने का है.

आर्ट का काम पूरा होने के बाद वो लाइट बंद कर हल्की रोशनी जलाता है. फिर दीवार पर मंदिर और भगवान की आकृति दिखने लगती है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर artist_shintu_mourya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

इसे 75 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. बड़ी संख्या में लोग पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'क्या करूं भाई. एक ही लाइक बटन है नहीं तो तुम्हारी इस कलाकारी के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. बहुत बढ़िया आर्ट.'

एक अन्य यूजर का कहना है, 'भाई कोई मुकाबला ही नहीं आपकी आर्ट का.' तीसरा यूजर लिखता है, 'ये सब कैसे कर लेते हो भाई. बहुत अद्भुत.'

चौथे यूजर ने कहा, 'आपने इस पेंटिंग में बहुत मेहनत की है.' पांचवां यूजर लिखता है, 'बहुत ही खूबसूरत बनाई है.'