Credit- Instagram/artist_shintu_mourya
रंगों से तस्वीर बनाने के बारे में आपने खूब सुना होगा. लेकिन क्या कभी आटे से तस्वीर बनाने के बारे में सुना है?
एक आर्टिस्ट ने कुछ ऐसा ही किया. उसने आटा छाना और उससे एक खूबसूरत तस्वीर बनाकर लोगों को हैरान कर दिया.
उसने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की तस्वीर बनाई. लोग उसकी इस कला को जादू तक कह रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर artist_shintu_mourya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि आर्टिस्ट पहले आटा छानता है और फिर एक काले रंग के पेपर पर उससे तस्वीर बनान शुरू करता है.
इसके बाद वो आटे की मदद से कंगना रनौत की तस्वीर बना देता है. जो दिखने में बेहद अद्भुत लग रही है.
इस वीडियो को अभी तक 8 लाख लोगों ने देख लिया है. जबकि इसे 27 हजार लाइक मिले हैं. लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, 'इतनी कलाकारी कहां से आती है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैंने कभी इतना टैलेंटेड आर्टिस्ट नहीं देखा, तुम टैलेंटेड हो.'