पख्तूनों की मेहमान है... पाकिस्तान में अंजू को लेकर क्या बोले नसरुल्लाह के पड़ोसी?
By Aajtak.in
सीमा हैदर के बाद अब भारत और पाकिस्तान में अंजू नाम की महिला की चर्चा है. अंजू राजस्थान से PAK के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची है.
उसे फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी नसरुल्लाह से इश्क हो गया. फिर उससे मिलने वो खैबर पख्तूनख्वा के दीर बाला पहुंच गई.
अंजू अभी नसरुल्लाह के घर पर रह रही है. इस बीच नसरुल्लाह के पड़ोसियों का रिएक्शन भी सामने आया है.
बीबीसी के मुताबिक, नसरुल्लाह के इलाके के प्रभावशाली शख़्सियत फरीदुल्लाह ने कहा- अंजू पख़्तूनों की मेहमान है और बहू भी.
बकौल फरीदुल्लाह- अंजू जब तक यहां रहना चाहे, रह सकती है. उसे कोई तकलीफ नहीं होगी. उसको सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
फरीदुल्लाह कहते हैं- महिलाएं लगातार अंजू से मिलने जा रही हैं, उसे गिफ्ट्स दे रही हैं. साथ ही भरोसा भी दिला रही हैं कि वह किसी बात की चिंता ना करे.
फरीदुल्लाह ने बताया कि अंजू शुक्रवार के दिन सुबह यहां पहुंची थी. उस वक्त भारी बारिश हो रही थी. इसलिए लोग उसका स्वागत नहीं कर पाए.
स्थानीय लोगों में अंजू को लेकर उत्सुकता है. वो उससे मिलना चाहते हैं और बात करना चाहते हैं. हालांकि, स्थानीय पुलिस भी एक्टिव है.
दीर बाला के पुलिस अधिकारी मुश्ताक ने कहा- अंजू के वीजा कागजात सही पाए गए हैं. उसे पूरी सुरक्षा दी जाएगी और उसकी प्राइवेसी का भी ख़्याल रखा जाएगा.
बताया जा रहा है कि अंजू 20 अगस्त को वीजा खत्म होने के बाद भारत लौट आएगी. वह अपने पति अरविंद से जयपुर जाने की बात कह कर निकली थी.
ये भी देखें
आखिर टॉयलेट सीट में कैसे हो सकता है ब्लास्ट? जानिए इसके पीछे की असली वजह
इस शहर पर गिरने वाला था एटम बम, लेकिन नागासाकी हुआ तबाह, जानिए क्यों
तुर्किए में कितने मुस्लिम रहते हैं, सिर्फ इतने हैं दूसरे धर्म के लोग
बिच्छू का थोड़ा सा विष बिकता है करोड़ों में, जानें कहां होता है इस्तेमाल?