anju ind

पख्तूनों की मेहमान है... पाकिस्तान में अंजू को लेकर क्या बोले नसरुल्लाह के पड़ोसी? 

By Aajtak.in

AT SVG latest 1
seema 5

सीमा हैदर के बाद अब भारत और पाकिस्तान में अंजू नाम की महिला की चर्चा है. अंजू राजस्थान से PAK के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची है. 

anju father statement 6

उसे फेसबुक के जरिए पाकिस्तानी नसरुल्लाह से इश्क हो गया. फिर उससे मिलने वो खैबर पख्तूनख्वा के दीर बाला पहुंच गई. 

anju father statement 3

अंजू अभी नसरुल्लाह के घर पर रह रही है. इस बीच नसरुल्लाह के पड़ोसियों का रिएक्शन भी सामने आया है. 

anju father statement 7

बीबीसी के मुताबिक, नसरुल्लाह के इलाके के प्रभावशाली शख़्सियत फरीदुल्लाह ने कहा- अंजू पख़्तूनों की मेहमान है और बहू भी. 

cropped anju pak 1

बकौल फरीदुल्लाह- अंजू जब तक यहां रहना चाहे, रह सकती है. उसे कोई तकलीफ नहीं होगी. उसको सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. 

anju father statement 6

फरीदुल्लाह कहते हैं- महिलाएं लगातार अंजू से मिलने जा रही हैं, उसे गिफ्ट्स दे रही हैं. साथ ही भरोसा भी दिला रही हैं कि वह किसी बात की चिंता ना करे. 

Anju 0q2

फरीदुल्लाह ने बताया कि अंजू शुक्रवार के दिन सुबह यहां पहुंची थी. उस वक्त भारी बारिश हो रही थी. इसलिए लोग उसका स्वागत नहीं कर पाए. 

anju pakistan

स्थानीय लोगों में अंजू को लेकर उत्सुकता है. वो उससे मिलना चाहते हैं और बात करना चाहते हैं. हालांकि, स्थानीय पुलिस भी एक्टिव है. 

Pakistan News spl1

दीर बाला के पुलिस अधिकारी मुश्ताक ने कहा- अंजू के वीजा कागजात सही पाए गए हैं. उसे पूरी सुरक्षा दी जाएगी और उसकी प्राइवेसी का भी ख़्याल रखा जाएगा. 

anjoo

बताया जा रहा है कि अंजू 20 अगस्त को वीजा खत्म होने के बाद भारत लौट आएगी. वह अपने पति अरविंद से जयपुर जाने की बात कह कर निकली थी.