02 Aug 2025
Photo: X (@haam76)
मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में जमकर हंगामा हुआ, जब एक यात्री ने घबराहट में चिल्ला रहे दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया.
Photo: X (@haam76)
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इंडिगो ने एक बयान जारी कर इस घटना की निंदा की.
Photo: X (@haam76)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह व्यक्ति बिना किसी यात्री को थप्पड़ मारता हुआ दिखाई दे रहा है.
Photo: X (@haam76)
घबराहट में व्यक्ति को एयर होस्टेस ने मदद भी की. तभी आरोपी ने उसे अचानक थप्पड़ मार दिया.
Photo: X (@haam76)
एक अन्य यात्री आरोपी यात्री से बार-बार पूछता सुनाई दे रहा है कि उसने उसे थप्पड़ क्यों मारा. इस पर आरोपी ने जवाब दिया, "मुझे परेशानी हो रही थी."
Photo: X (@haam76)
अपने बयान में इंडिगो ने कहा कि इस तरह का अनियंत्रित व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की गई है.
Photo: X (Indigo)
इंडिगो ने एयरलाइंस ने कहा कि आरोपी व्यक्ति को लैंडिंग के बाद उसे सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया.
Photo: X (@haam76)
प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी संबंधित नियामक एजेंसियों को विधिवत सूचित कर दिया गया है.
Photo: X (@haam76)
आपको बता दें कि कई लोगों को हवाई जहाज में बैठने से डर लगता है, इसे एरोफोबिया (Aerophobia) भी कहा जाता है.
Photo: X (@haam76)
यह डर किसी भी उम्र में हो सकता है और इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि किसी दर्दनाक घटना का अनुभव या हवाई यात्रा के बारे में नकारात्मक खबरें सुनना.
Photo: X (@haam76)