सारस के बाद आरिफ का दोस्त बना बाज, घर छोड़कर नहीं जा रहा पक्षी

यूपी के आरिफ और सारस की दोस्ती खूब चर्चा में रही थी. इस मामले में जमकर राजनीति भी हुई. 

बाद में वन विभाग की टीम ने सारस को कानपुर के चिड़ियाघर पहुंचा दिया. 

लेकिन अब आरिफ के साथ बाज की गहरी दोस्ती हो गई है. ये बाज उसे चोटिल अवस्था में मिला था. 

आरिफ ने उसका इलाज करवाया और छोड़ दिया. मगर ये पक्षी फिर से आरिफ के पास आ गया. 

बाज आरिफ का घर छोड़कर कहीं नहीं जा रहा. वो आरिफ के परिजनों के साथ घुलमिल गया है.

आरिफ ने कहा कि बाज दिन भर घर के आसपास रहता है. कहीं नहीं जाता. 

बकौल आरिफ- सारस को हमसे अलग कर दिया गया था. लेकिन बाज राजकीय पक्षी नहीं है, इसलिए शायद यह अलग न हो.  

बता दें कि, अमेठी के आरिफ सोशल मीडिया पर तब चर्चा में आ थे, जब एक सारस पक्षी के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगी थी. 

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी आरिफ के गांव जाकर उनसे मुलाकात की थी.