11 करोड़ खर्च कर मॉडल ने बना डाली गर्दन जितनी पतली कमर, बोली- अब ये है टारगेट!

28 July 2025

अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली 33 वर्षीय एलेरा एवेंडानो इस बात से मशहूर हैं कि उनकी कमर सबसे पतली है.

Photo: Instagram/@aleiraoficial_sexy's 

अब उन्होंने खुलासा किया है कि उनकी कमर तो पतली हो गईं लेकिन अभी भी वे इससे सहमत नहीं हैं.

Photo: Instagram/@aleiraoficial_sexy's 

उनको सपना है कि वे दुनिया की सबसे पतली कमर होने का रिकॉर्ड बनाएं, जो कि अभी कैथी जंग के नाम हैं.

Photo: Instagram/@aleiraoficial_sexy's 

महिला ने कहा कि "मुझे कपड़े ख़रीदने में बहुत दिक्कत होती है, क्योंकि कोई भी चीज़ मुझे फ़िट नहीं आती. मेरे साइज़ अलग-अलग हैं और मेरे कूल्हे कमर के अनुसार चौड़े हैं.

Photo: Instagram/@aleiraoficial_sexy's 

इसलिए मुझे अपने लिए ख़ास तौर पर कपड़े बनवाने पड़ते हैं.

Photo: Instagram/@aleiraoficial_sexy's 

महिला ने कहा कि वे अपने शरीर और सुंदरता पर अच्छा खासा खर्चा करती हैं. उनका मानना है कि उनके शरीर का बीमा होना चाहिए.

Photo: Instagram/@aleiraoficial_sexy's 

मियामी में रहने वाली, एलेरा ने अपनी कमर पतली करने पर £1 मिलियन से ज़्यादा खर्च किए हैं - जिसमें कॉस्मेटिक सर्जरी पर £471,000 और खर्च हुए हैं.

Photo: Instagram/@aleiraoficial_sexy's 

उन्होंने सात बार स्तन वृद्धि, चार राइनोप्लास्टी, ग्लूटियल इम्प्लांट और चमकदार वीनियर्स का एक सेट करवाया है.

Photo: Instagram/@aleiraoficial_sexy's 

उन्होंने एक बार कहा था कि हर महिला को "सच्ची खूबसूरती पाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवानी चाहिए" और वे आज भी यही मानती हैं.

Photo: Instagram/@aleiraoficial_sexy's 

और अब उन्होंने सभी पुरुषों और महिलाओं को चरम उपायों के ज़रिए पतली कमर पाने की चुनौती दी है.

Photo: Instagram/@aleiraoficial_sexy's 

एलोरा ने कहा "मुझे अपने पुराने फ़िगर की बिल्कुल भी याद नहीं आती. लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया देते हैं."

Photo: Instagram/@aleiraoficial_sexy's 

"कुछ लोग मुझे फ़ॉलो करते हैं, कुछ नर्वस होते हैं और कुछ मेरी प्रशंसा करते हैं या मेरे शरीर को कुछ अजीब समझते हैं."

Photo: Instagram/@aleiraoficial_sexy's