a11

Amazon की मीटिंग में खाली कुर्सी रखते हैं Jeff Bezos? ये है इस 'टोटके' की कहानी

AT SVG latest 1

20 Sept 2024

Credit: AP/AFP/Reuters/AI

a2 1

Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस अपने ऑफिस की हर मीटिंग में एक खाली चेयर जरूर रखते हैं.

a7 1

ये बात सच है और इसका कारण काफी हैरान करने वाला है.

a4

ये कंपनी की तरक्की के लिए बेजोस का कोई टोटका नहीं बल्कि एक स्ट्रैटजी  है.

a6 1

मीटिंग में हर फैसला इस खास चेयर को ध्यान में रखकर लिया जाता है. दरअसल, ये चेयर कस्टमर के नाम की होती है.

a3 1

यानी ये जरूर देखा जाता है कि कंपनी के अगले फैसले से कस्टमर खुश है या नहीं.

a8 1

ये सुनने में जरूर अजीब लगता है लेकिन कारगर है.  

a9

Forbes के अनुसार जेफ का नेटवर्थ आज $204.4 billion है.