कैसे होता है बालों का बिजनेस? देखें विग बनाने का तरीका, VIDEO

22 february 2024

Credit: instagram@ourcollecti0n

देश और दुनिया में बालों का एक बड़ा बिजनेस है जिससे लोग जमकर कमाई कर रहे हैं.

सलून से निकलने वाले बालों की कीमत भी अच्छी खासी होती है क्योंकि ये विग बनाने के काम आते हैं.

यहां हम आपको उसी का प्रोसीजर बताने जा रहे हैं.

सामने आए वीडियो में सबसे पहले एक शख्स ढेरों उलझे बालों का गुच्छा एक बोरे में लेकर आता है.

इसके बाद इसे बड़े कंघे की मदद से सुलझाया जाता है और इसके बंडल बनाए जाते हैं.

आखिर में इन्हें परांदे की तरह बाधकर रख दिया जाता है.

वीडियो को @ourcollecti0n नाम के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.