15 July 2025
कनाडा में अधिकतर भारतीय पंजाबी रहते हैं, इसलिए यहां इंडियन फूड भी आसानी से मिल जाता है.
(Photo: Pixabay)
कनाडा के रेस्तरां में मशहूर आलू का पराठा जरूर मिलता है.
(Photo: India Today)
भारत में आलू पराठा 30 से 15 रुपये या 100 रुपये तक में मिल जाता है, तो आइए जानते हैं कनाडा में इसकी कीमत कितनी है.
(Photo: Getty Images)
कनाडा में आलू के पराठे की कीमत 4 से 5 डॉलर यानि की 250 से 300 रुपये तक है.
(Photo: Getty Images)
कई रेस्तरां में एक आलू का पराठा 500 रुपये तक का मिलता है.
(Photo: Getty Images)
जैसे भारत में आलू का पराठा 30 रुपये में भी मिल जाता है, कनाडा में ऐसा नहीं है.
(Photo: Freepik)
पराठे के ये रेट्स बर्लिंगटन, कनाडा में स्थिति क्वालिटी इंडियन रेस्तरां के हैं. इस रेस्तरां के कनाडा में कई आउटलेट्स हैं.
(Photo: Freepik)
अलग-अलग रेस्तरां में पराठे के रेट अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन अधिकतर जगह पराठे की कीमत 250 से 300 रुपये से शुरू होती है.
(Photo: India Today)