भारत में ₹30, फिर कनाडा में आलू का पराठा कितने का मिलता है?

15 July 2025

कनाडा में अधिकतर भारतीय पंजाबी रहते हैं, इसलिए यहां इंडियन फूड भी आसानी से मिल जाता है.

(Photo: Pixabay)

कनाडा के रेस्तरां में मशहूर आलू का पराठा जरूर मिलता है.

(Photo: India Today)

भारत में आलू पराठा 30 से 15 रुपये या 100 रुपये तक में मिल जाता है, तो आइए जानते हैं कनाडा में इसकी कीमत कितनी है.

(Photo: Getty Images)

कनाडा में आलू के पराठे की कीमत 4 से 5 डॉलर यानि की 250 से 300 रुपये तक है.

(Photo: Getty Images)

कई रेस्तरां में एक आलू का पराठा 500 रुपये तक का मिलता है.

(Photo: Getty Images)

जैसे भारत में आलू का पराठा 30 रुपये में भी मिल जाता है, कनाडा में ऐसा नहीं है.

(Photo: Freepik)

पराठे के ये रेट्स बर्लिंगटन, कनाडा में स्थिति क्वालिटी इंडियन रेस्तरां के हैं. इस रेस्तरां के कनाडा में कई आउटलेट्स हैं.

(Photo: Freepik)

अलग-अलग रेस्तरां में पराठे के रेट अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन अधिकतर जगह पराठे की कीमत 250 से 300 रुपये से शुरू होती है.

(Photo: India Today)