मैसाचुसेट्स की रहने वाली 30 साल की महिला सोफिया अनोखी ही जिंदगी जी रही है.
सोफिया को हार्ट की एक दुर्लभ जेनेटिक बीमारी है, जिसके कारण उसकी पल्स भी नहीं चल रही.
ऐसे में एडवांस मेडिकल ट्रीटमेंट पर जी रही सोफिया खुद को ‘बैटरी पर चलने वाली' बताती है.
दरअसल, सोफिया को irreversible dilated cardiomyopathy डायग्नोज किया गया है.
इस हार्ट मसल डिसऑर्डर से संभावित रूप से हार्ट फेलियर हो सकता है.
यही कारण है कि सोफिया हार्ट ट्रांसप्लांट होने तक एलवीएडी नाम की लाइफ सेविंग डिवाइस पर जिंदा हैं.
ये दिल के बाएं हिस्से को पंप करने में मदद करके पूरे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बनाए रखने में मदद करता है.
हालांकि सोफिया जल्द हार्ट ट्रांसप्लांट कराकर इससे छुटकारा पा सकती हैं.