सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक विशाल हरे रंग की फायरबॉल को देखा जा सकता है.
इसके दिखने के बाद लोगों ने एक बार फिर एलियंस को लेकर बहस छेड़ दी है. लोगों का कहना है कि ऐलियंस शायद घरती पर आए थे.
हालांकि कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि ये हरे रंग की रोशनी उल्कापिंड के जलने के कारण उत्पन्न हुई थी.
लोगों का कहना है कि हो सकता है ये उल्कापिंड धरती के वातावरहण में प्रवेश करने के बाद जलने लगा हो.
वहीं इस घटना को एलियंस से जोड़ने वालों का कहना है कि हरे रंग की रोशनी यूएफओ लैंडिंग की लग रही है.
वायरल वीडियो में एक घर के पीछे आसमान में हरे रंग के फायरबॉल को देखा जा सकता है. जो धीरे धीरे बड़ा होता है.
आसमान में रोशनी फैलने के बाद ये अचानक से गायब हो जाता है. वीडियो अमेरिका के लुसियाना के न्यू ऑर्लिंस का बताया जा रहा है.
वहीं ये घटना 14 जुलाई, सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई थी. इस घटना को आसपास के इलाकों के लोगों ने भी देखा है.
मौसम विज्ञानियों ने पुष्टि की कि उन्हें फायरबॉल की कई रिपोर्ट्स मिली हैं. अमेरिकी मौसम विज्ञान सोसायटी ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं.