एयरपोर्ट सिक्योरिटी में ट्रे में नहीं रखना चाहिए ये सामान, सबसे ज्यादा उसी की होती है चोरी

20 June 2025

हवाई यात्रा के दौरान लोग बेफिक्र होकर लगेज चेकिंग के वक्त अपने कुछ छोटे समान को ट्रे में खुला छोड़ देते हैं. ऐसे में कई बार वो चोरी हो जाते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है )

Credit: Meta AI

लोगों को एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान कुछ समान पर विशेष ध्यान देना चाहिए, अन्यथा वो गायब हो सकते हैं. जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं जो ज्यादा चोरी होती हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है )

Credit: Meta AI

एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सबसे ज्यादा चोरी होने वाली चीजों में लोगों के रोजमर्रा के इस्तेमाल की एक छोटा गैजेट शामिल है, जो गायब हो जाए तो लोगों की जिंदगी रुक सी जाती है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है )

Credit: Meta AI

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिफनी नाम की एक यात्रा विशेषज्ञ ने बताया कि चेकिंग के दौरान कभी भी अपने मोबाइल फोन या डिजिटल डिवाइस को सीधे ट्रे या कंटेनर में नहीं डालना चाहिए. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है )

Credit: Meta AI

कई बार ऐसा करने पर चेक प्वाइंट पर तैनात जिम्मेदार सुरक्षाकर्मी इसके लिए फटकार भी लगाते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है )

Credit: Meta AI

एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा जो चीज चोरी होती है, वो है मोबाइल फोन. इसके अलावा टैब या लैपटॉप भी चेकप्वाइंट से गायब हो जाते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है )

Credit: Meta AI

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि  हम इसे सीधे ट्रे में निकालकर रख देते हैं और फिर अलग लाइन में खड़े हो जाते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है )

Credit: Meta AI

कई बार इसी अंतराल में कोई बदमाश इसे उठाकर चला जाता है और फिर हम इसे ढूंढते रह जाते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है )

Credit: Meta AI

वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि हम जल्दबाजी में अपना कैरी ऑन बैग लेकर चलते बनते हैं और  मोबाइल फोन छूट जाता है. जब उसकी याद आती है, तबतक बहुत देर हो चुकी होती है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है )

Credit: Meta AI

इसलिए मोबाइल फोन, लैपटॉप या अन्य किसी इलेक्ट्रोनिक या डिजिटल डिवाइस को बैग में ही जिप बंद कर रख देना चाहिए. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है )

Credit: Meta AI

कभी भी इसे अलग से ट्रे में रखकर चेकिंग के लिए नहीं छोड़ना चाहिए. या फिर किसी पाउच या छोटे बैग में बंदकर ट्रे में रखना चाहिए. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है )

Credit: Meta AI