03 June 2025
फ्लाइट में कई लोग सीट एक्सचेंज कर लेते हैं. वैसे इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती, लेकिन ये परेशानी का सबब बन सकती है, चलिए जानते हैं इसके पीछे क्या कारण हैं? (AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
Credit: Meta AI
एयरलाइन के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, 30,000 फीट की ऊंचाई पर सीट बदलने के लिए सहमत होना उदारतापूर्ण बात लग सकती है, लेकिन आपको हमेशा 'नहीं' कहना चाहिए. (AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
Credit: Meta AI
बहुत से लोग विमान में विभिन्न कारणों से सीट बदलने का अनुरोध करते हैं और कुछ लोग इस रिक्वेस्ट को स्वीकार भी कर लेते हैं. (AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
Credit: Meta AI
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक फ्लाइट अटेंडेंट ने उन बड़े दिल वाले यात्रियों को चेतावनी दी है, जो आमतौर पर सीट बदलने से परहेज नहीं करते हैं. (AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
Credit: Meta AI
फ्लाइट अटेंडेंट के मुताबिक, ऐसा करने से विमान में अव्यवस्था पैदा हो सकती है. केबिन क्रू लीना कॉय ने अपने वीडियो में कहा है - इसलिए बस सावधान रहें. (AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
Credit: Meta AI
उन्होंने कहा कि यदि आप जिस व्यक्ति के साथ सीट स्विच करते हैं और वह विमान में कुछ भी गलत करता है, तो इसका परिणाम अब आपको भुगतना पड़ सकता है. (AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
Credit: Meta AI
उन्होंने बताया कि हाल ही में वह जॉर्डन जाने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान में यात्री थीं. जब एक महिला ने उनसे सीट बदलने की रिक्वेस्ट की. (AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
Credit: Meta AI
कोय न चाहते हुए भी सीट बदलने पर राजी हो गई. लेकिन कुछ ही सेकंड बाद उसे यह डर सता गया कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है. (AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
Credit: Meta AI
यदि वह महिला बाथरूम में धूम्रपान करने या कुछ और करने का निर्णय लेती है, तो इसका खामियाजा मुझे भुगतना पड़ सकता था. क्योंकि मेरा नाम सूची में आ जाएगा. इससे मैं परेशान हो गई. (AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
Credit: Meta AI
फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं यूनाइटेड से उड़ान भर रही हूं. इसमें अगर आपको ड्रिंक या कुछ भी खरीदना है, तो आपको अपना कार्ड की डिटेल पहले ही ऐप पर डालना होगा और ये काम मैंने कर लिया था. (AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
Credit: Meta AI
एयरलाइन के ऐप पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी अपलोड करने से आम तौर पर खरीदारी का शुल्क यात्री के नाम और सीट नंबर से जुड़े कार्ड पर लगा होता है.बस उसे ऑर्डर करना होता है. पेमेंट कांटेक्टलेस हो जाता है. (AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
Credit: Meta AI
इसलिए मैंने ये बात तुरंत फ्लाइट अटेंडेंट को बताई कि मैंने अभी-अभी किसी के साथ सीट बदली है, लेकिन मेरा कार्ड मेरे अकाउंट से जुड़ा हुआ है. क्या इसका मतलब यह है कि अब उनके पास मेरे कार्ड का एक्सेस है? (AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
Credit: Meta AI
वह यह सुनकर वह दंग रह गई और बताया -हां. कोय ने बताया कि भोजन या ड्रिंक ऑर्डर करने वाले यात्रियों को लेन-देन पूरा करने से पहले अपनी सीट संख्या वेरीफाई करनी होती है. (AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
Credit: Meta AI
अक्सर ऐसा होता है कि हवाई यात्रा करने वाले लोग बिना सोचे-समझे बीच-बीच में स्नैक और सोडा खरीद लेते हैं, बिना यह जाने कि इसके लिए उन्हें पैसे देने पड़ते हैं. (AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
Credit: Meta AI
कोय ने बताया कि वैसे वह महिला मेरे कार्ड से पैसे ठगने की कोशिश नहीं कर रही थी, फिर भी अगर आप सीट बदलना नहीं चाहते हैं तो मैं आपका पूरा समर्थन करती हूं. (AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
Credit: Meta AI