02 July 2025
प्लेन में कई बार बीच फ्लाइट में कुछ लोग इमरजेंसी एग्जिट खोलने की कोशिश करते हैं. ऐसा काम वहीं करते हैं जो 30 हजार फीट की ऊंचाई पर प्लेन में मुसीबत खड़ी करना चाहते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
ऐसे में ये जानना जरूरी है कि क्या होगा अगर हवा में किसी तरह इमरजेंसी एग्जिट खुल जाए? क्या इससे प्लेन क्रैश हो जाएगा या फिर कुछ नहीं होगा? (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व पायलट और विमानन सुरक्षा विशेषज्ञ डैन बब ने बताया कि जमीन पर आसानी से ये एग्जिट या स्लाइड खुल सकता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
ऐसा इसलिए हो सकता है, क्योंकि केबिन और बाहर दोनों जगह हवा का दबाव बराबर होता है. इस वजह से रनवे पर इसे खोलने में कोई परेशानी नहीं होती है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
वहीं जब प्लेन आसमान में हवा में होता है तो फिर इमरजेंसी एग्जिट खोलना एकदम से असंभव है. क्योंकि यह एयरलॉक होता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
हवा में विमान के अंदर हवा का दबाव विमान के बाहर के दबाव से कहीं ज़्यादा होता है.इससे दरवाजा खोलना काफी मुश्किल हो जाता है. इसे खोलने के लिए किसी को 25,000 पाउंड (11 हजार किलो) वजन उठाने में सक्षम होना होगा. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
विमान के अंदर और बाहर के बीच उच्च दबाव अंतर के कारण प्लग-स्टाइल दरवाजों को प्रभावी ढंग से सील कर देती है. एक बार जब यह दरवाजा उड़ान में दबाव में आ जाता है, तो यह नौ पाउंड प्रति वर्ग इंच होता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
अगर कोई इमरजेंसी हैच को खोलने में सफल भी हो जाता है, तो फ्लाइट में डिकंप्रेशन के हालात बन जाएंगे और सभी ऑक्सीजन मास्क खुल जाएंगे. तब पायलट को 4 मिनट में 14 हजार फीट की ऊंचाई पर ले जाना होगा.(तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
बब के अनुसार 92 मील प्रति घंटे की रफ्तार से जब प्लेन रनवे पर चलता है तो तब ही लॉक प्रणाली सक्रिय हो जाती है. इसलिए जबतक विमान की गति धीमी नहीं हो जाती इसे खोलना असंभव है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
वैसे हवा में एग्जिट गेट खुलना असंभव है. फिर भी, अगर इमरेजेंसी स्कैप हैच हवा में खुल भी जाता है तो इससे फ्लाइट का मार्ग बदल सकता है या विमान थोड़ी अनियंत्रित हो सकती है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI
2023 में, एशियाना एयरलाइंस के एक यात्री ने दक्षिण कोरिया के डेगू में विमान के उतरने से कुछ क्षण पहले एग्जिट गेट खोल दिया था. इससे यात्रियों में घबराहट फैल गई, लेकिन विमान सुरक्षित रूप से धरती पर उतर गया. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: Meta AI