27 March 2025
फ्रांस से ग्वाडेलोप जाने वाली एयर फ्रांस की उड़ान में एक यात्री का मोबाइल फोन गुम हो गया. इसके बाद फोन को ढूंढने के लिए प्लेन को वापस नीचे उतारना पड़ा.
Credit: Pexels
वन माइल एट ए टाइम की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट एएफ 750 ने शुक्रवार को पेरिस से उड़ान भरी थी. विमान फ्रांस से निकलकर इंग्लिश चैनल के ऊपर से होते हुए फ्रांसीसी स्वामित्व वाले कैरेबियन द्वीप के लिए जा रही थी.
Credit: Pexels
इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, नौ घंटे की फ्लाइट में एक घंटे पूरा होने के बाद एक यात्री ने बताया कि उसका फोन सीट पर ही कहीं गुम हो गया. काफी ढूंढने पर भी जब फोन नहीं मिला तो चालक दल ने वापस लौटने का निर्णय लिया.
Credit: Pexels
परिणामस्वरूप, बोइंग 777-300 विमान 375 यात्रियों और 12 केबिन क्रू सदस्यों को लेकर पेरिस वापस लौटा और उड़ान भरने के दो घंटे और 16 मिनट बाद दोपहर 3:25 बजे उतरा.
Credit: Pexels
विमान के पहुंचने पर मेटेंनेंस टीम को गुम हुए स्मार्टफोन को खोजने के लिए भेजा गया, काफी खोजबीन के बाद फोन बरामद कर लिया गया. फिर विमान 20 मिनट बाद ग्वाडेलोप के लिए रवाना हुआ.
Credit: Pexels
विमान में फोन का खो जाना कोई बड़ी बात नहीं लगती, लेकिन फोन में लिथियम-आयन बैटरी होती है, जो ज्यादा गर्म होने या बंद होने पर फट सकती है या इसमें आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है.
Credit: Pexels
सुरक्षा विशेषज्ञों ने बताया कि कि अगर फोन कहीं खो जाता है (चाहे वह सीट हो या कोई और चीज) और फिर क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो इससे संभावित रूप से आग लग सकती थी.
Credit: Pexels
इसलिए गुम हुए फोन को खोजने के लिए और विमान में सवार यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिहाज से प्लेन को वापस पेरिस में उतारना पड़ा और फोन ढूंढने के बाद रवाना किया गया.
Credit: Pexels
उड़ान के दौरान इन विस्फोटकों के अनजाने में आग पकड़ लेने के असंख्य उदाहरण हैं - जिसमें हाल ही की एक घटना भी शामिल है, जब मलेशिया से थाईलैंड जा रही बाटिक एयरलाइंस की उड़ान के दौरान एक पावर बैंक से धुआं निकलने लगा था.
Credit: Pexels