मीटिंग में Shirtless होकर बैठा बड़ी कंपनी का CEO, मसाज कराते हुए खुद शेयर की पोस्ट

17 October 2023

Credit:  tonyfernandez/linkdin

एयरएशिया के CEO टोनी फर्नांडीस ने हाल ही में कंपनी के वर्क कल्चर की तारीफ करते हुए लिंक्डइन पर एक पोस्ट साझा किया.

उनके पोस्ट से मानो हल्ला ही मच गया. दरअसल, इस पोस्ट में उनकी एक शर्टलेस तस्वीर है और वे मसाज ले रहे हैं.

लेकिन इससे अजीब बात ये है कि टोनी के अनुसार वे एक मैनेजमेंट मीटिंग में बैठे हुए हैं.

उन्होंने लिखा है कि सप्ताह स्ट्रेसफुल था और वेरानिता योसेफिना (कंपनी सीईओ) ने मसाज का सुझाव दिया.

वह इस तस्वीर के जरिए एयरएशिया के कूल वर्क कल्चर की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन लोग इससे हैरान हैं.

टोनी इस तस्वीर को लेकर कई लोगों ने तो कंपनी की तारीफ की लेकिन कई ने इसे बेहद अनप्रोफेश्नल बताया.