23 May 2024
AC वाले कमरे में अधिकतर लोग बर्तन या बाल्टी में पानी भरकर रखते हैं, लेकिन ऐसा क्यों है? आइए आपको इसका कारण बताते हैं.
AC (एयर कंडीशनर) कमरे की हवा को ठंडा करने के साथ-साथ उसकी नमी (humidity) भी कम कर देता है.
इससे हवा "सूखी" हो जाती है, जिससे त्वचा को रूखा कर सकती है और कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत भी हो सकती है.
इसलिए लोग AC वाले कमरे में एक बर्तन या बाल्टी में पानी रख देते हैं. यह एक घरेलू तरीका है हवा में नमी बनाए रखने का.
जब कमरे में खुले बर्तन में पानी रखा जाता है, तो वह धीरे-धीरे वाष्पित (evaporate) होता है.
यानी, पानी की कुछ बूंदें गैस बनकर हवा में मिल जाती हैं, इसे ही नमी कहते हैं.
दूसरी ओर, AC की ठंडी हवा हवा की नमी को सोख लेती है और उसे बाहर निकाल देती है. इस कारण हवा और ज्यादा सूखी हो जाती है.
अगर कमरे में पानी का बर्तन रखा जाए, तो वह इस नमी की कमी को थोड़ा पूरा कर देता है.
पानी का बर्तन रखने की प्रथा का कोई सीधा वैज्ञानिक अध्ययन उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह वाष्पीकरण के सिद्धांत पर काम करता है और मामूली रूप से हवा में नमी बढ़ा सकता है.