उम्र बस नंबर... डांस वीडियो शेयर कर 54 साल की महिला बोली- कुछ लोग जलते हैं
54 साल की एक महिला अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं.
अपने डांसिंग वीडियोज शेयर करने वाली इस महिला के टिकटॉक पर हजारों फॉलोअर्स हैं.
यहां उन्हें पॉइंट डेक्सटर के नाम से जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने डांस करते हुए अपना वीडियो शेयर किया. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.
वह कहती हैं- 'उम्र सिर्फ एक नंबर है, क्योंकि मैं 54 साल की ऐज में भी हॉट दिखती हूं.'
वीडियो में उन्हें स्टाइलिश ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में सॉन्ग चल रहा है. कई टिकटॉक यूजर्स ने महिला की तारीफ की तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया.
हालांकि, महिला ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा- जलने वाले जलते रहें.
एक यूजर ने कहा- लगता है महिला ने अपनी सही उम्र छिपा ली. दूसरे ने कहा- इस उम्र में इतनी ऊर्जा कमाल है.
महिला ने अपने वीडियो में यह भी बताया कि उनके नाती-पोते हैं. वह 54 साल की दादी हैं.