fabiennelaferriere 339171094 147819334894847 1048020054983350099 n

न उम्र की सीमा हो... 29 साल की लड़की को 75 साल के बुजुर्ग से हुआ LOVE, बताई वजह

AT SVG latest 1

Credit- fabiennelaferriere/Instagram

fabiennelaferriere 409891114 18403495396040177 603886115088431842 n

कनाडा का रहने वाला ये कपल सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. जिसके पीछे की सबसे बड़ी वजह इनकी उम्र है.

fabiennelaferriere 409815133 18402747547040177 3552745830858729969 n

लड़की की उम्र 29 साल है. जबकि उसका बॉयफ्रेंड 75 साल का है. दोनों की उम्र में 46 साल का फासला है. लोग फैबिएन लाफेरियेर को काफी ट्रोल करते हैं.

fabiennelaferriere 408690395 18401843224040177 7570327702615879773 n

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, लोग उन्हें गोल्ड डिगर बोलते हैं. कहते हैं कि वह अपने बॉयफ्रेंड डेनिस के मरने का इंतजार कर रही हैं, ताकि उसका पैसा हड़प सकें.

fabiennelaferriere 343741746 225205226784518 963778483352585987 n

पेशे से प्रेजेंटर और मॉडल फैबिएन की ये अनोखी प्रेम कहानी एक चैरिटी इवेंट से शुरू हुई थी. जो बच्चों के लिए था. उन्होंने यहां डेनिस से शाम ढलने तक बातें कीं. 

fabiennelaferriere 351110341 1763844130696726 1653511116599102815 n

फैबिएन इस इवेंट की मेन स्पीकर थीं. यहां वो कई मेहमानों से मिलीं, जिनमें पूर्व बिजनेसमैन डेनिस भी शामिल थे. डेनिस ने उन्हें अपना नंबर दिया.

fabiennelaferriere 344781699 1265610134061249 12251183070984310 n

उन्होंने एक शो में इस मसले पर कहा, 'मैंने हां नहीं कहा था लेकिन मैंने न भी नहीं कहा था. मैंने बस उनका नंबर लेने का फैसला लिया.'

fabiennelaferriere 343280972 584403850128200 7924403219878063555 n

वो कहती हैं कि उन्हें डेनिस से इसलिए प्यार हुआ, क्योंकि वो बाकी लोगों से अलग लगे. डेनिस भी बीते 22 साल से युवा महिलाओं को डेट कर रहे हैं.

fabiennelaferriere 342376849 1218034462166275 7702428043388809828 n

फैबिएन अब अपने बॉयफ्रेंड के साथ फेसबुक लाइव करती हैं. टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वीडियो शेयर करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर कपल की तस्वीरें भी हैं.

fabiennelaferriere 361575109 18375469639040177 6440273283714589359 n

दोनों ही अपने करियर में काफी सफल हैं. लेकिन फिर भी लोग फैबिएन के लिए कहते हैं कि वो पैसों के लिए डेनिस के साथ हैं. जबकि डेनिस कहते हैं कि फैबिएन सारा खर्च अपने पैसों से करती हैं.