26 साल का पति, 63 की पत्नी, अब चाहते हैं बच्चा- PHOTOS

Credit- Cheryl / Instagram

इस कपल की उम्र में 37 साल का फासला है. अब दोनों पति पत्नी बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं. इनका कहना है कि ये ताने मारने वाले लोगों की परवाह नहीं करते.

63 साल की चेरिल और 26 साल के कुरान अमेरिका के जॉर्जिया में रहते हैं. दोनों को उस वक्त प्यार हुआ, जब कुरान ने चेरिल के बेटे के रेस्टोरेंट में काम करना शुरू किया.

इन दोनों का कहना है कि ये अपना परिवार बढ़ाना चाहते हैं. कपल एक बच्चे के लिए प्लानिंग कर रहा है. हालांकि चेरिल की अधिक उम्र होने के कारण ऐसा मुश्किल है.

कुरान और चेरिल दोनों का कहना है कि अगर बच्चे के लिए अधिक उम्र रोड़ा बनती है, तो दोनों सरोगेसी की मदद लेंगे या फिर बच्चा गोद भी ले सकते हैं.

इस साल की शुरुआत में इन्हें एक महिला मिली थी, जो सरोगेसी के लिए तैयार हो गई. उसे कपल ने 7 हजार पाउंड (करीब 7 लाख रुपये) दिए थे. लेकिन वो फिर पीछे हट गई.

कुरान का कहना है, 'हम तब पूरी तरह टूट गए थे. हमें हमारे सोशल मीडिया पर पोस्ट कंटेंट से भी पैसे नहीं मिलते. फिर सरोगेट भी चली गई. इससे हमें काफी दर्द हुआ.'

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इसके कुछ महीनों बाद ही कपल ने कहा कि वो बच्चे के लिए आगे भी कोशिश करते रहेंगे. हालांकि कपल को खूब ट्रोल भी किया जाता है.

सोशल मीडिया पर लोग इन्हें बोलते हैं कि चेरिल काफी बूढ़ी हो गई हैं. ऐसे में बच्चे की परवरिश करना उनके लिए मुश्किल होगा. कम उम्र में पैरेंट्स को खोना दर्दनाक होता है.  

चेरिल के पहले पति से सात बच्चे हैं. इनमें से तीन ने ही उनके और कुरान के रिश्ते को स्वीकार किया है. लेकिन कुरान और चेरिल हेटर्स की पहवाह नहीं करते.