By: Aajtak.in
मॉडल ने होंठों में लगवाए 100 से ज्यादा इंजेक्शन, फिर...
27 साल की एक मॉडल को अपने लिप्स को बड़ा करने का अजीबोगरीब जुनून सवार हुआ.
उसने अपने होंठों में 100 से अधिक बार लिप फिलर्स इंजेक्शन लगवा लिए.
सोफिया का दावा है कि ब्रिटेन में वो सबसे बड़े होंठ वाली लड़की है.
सोफिया अब 'सबसे बड़े होंठ' का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती हैं. लेकिन उनका दावा है कि अथॉरिटी ने उनके सर्जरी कराने पर बैन लगा दिया.
मैनचेस्टर की रहने वाली एडल्ट मॉडल सोफिया के मुताबिक, वो करीब 2 करोड़ रुपये अपनी सर्जरी पर खर्च कर चुकी हैं.
अपने लिप्स को बड़ा करने के लिए उन्होंने हर दो महीने में होंठों पर लिप फिलर इंजेक्शन लगवाए. उनका मानना है कि देश में वो सबसे बड़े पाउट वाली लड़की हैं.
सोफिया ने एक बार कहा था कि उन्हें कॉस्मेटिक सर्जरी कराना पसंद है. उन्होंने ब्रेस्ट सर्जरी भी करा रखी है.
सोशल मीडिया खासकर टिकटॉक पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. यहां वो अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
Credit: Instagram / sofia.lipsx
ये भी देखें
जब लेक्चरर ने स्टूडेंट के सामने किया 'मुकाबला' पर डांस, वीडियो वायरल
सिर पर फ्रिज रखा और साइकिल चलाते हुए निकल गया, वीडियो देख लोग हैरान!
क्यों फ्लाइट टेक-ऑफ और लैंडिंग के वक्त लाइट्स धीमी कर दी जाती हैं?
खुद 8 लाख कमाती है, पति 2.5 करोड़ वाला चाहिए, पोस्ट Viral