23 May 2023
Credit- instagram@goodnewsmovement
सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसाते हैं, कभी रुलाते हैं तो कभी भावुक कर देते हैं.
ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है, जिसमें एक कपल एक नवजात बच्चे को गोद लेने के लिए पहुंचता है.
एडॉप्शन के लिए लंबे इंतजार के बाद नंबर आने के चलते कपल इस पल में बहुत अधिक भावुक नजर आता है.
जैसे ही बच्चे को उनके पास दिया जाता है तो महिला उसे अपने सीने से लगा लेती है जबकि उसका पति किनारे खड़ा रोता रहता है.
इसके बाद उसका पति भी बच्चे को गोद में लेता है और भावुक होकर फूटकर रोने लगता है.
दरअसल, ये कपल लंबे समय से एक बच्चा गोद लेने का इंतजार कर रहा था लेकिन उन्हें कोई अपडेट नहीं मिल रहा था.