रोड पर गंदी गाड़ी छोड़ी तो कटेगा मोटा चालान, यहां बने सख्त कानून

05  March 2025

Credit: Pexel

UAE हमेशा अपनी रौशनी, खूबसूरती और शानो-शौकत के लिए जाना जाता है. लेकिन इसके अलावा, यह अपने सख्त कानूनों और कड़े नियमों के लिए भी मशहूर है.

Credit-Pexel

ऐसे ही सख्त नियम की वजह से एक बार फिर चर्चा में है. इस बार मुद्दा है गंदे और लावारिस वाहनों का. UAE की राजधानी अबू धाबी ने इस पर कड़े कानून लागू किए हैं.

Credit-Pexel

सड़क किनारे धूल से ढके वाहन अबू धाबी की सुंदरता खराब करते हैं. इसलिए सरकार ने इन गाड़ियों पर जुर्माना लगाने और कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है.

Credit-Pexel

नए नियम के तहत उल्लंघन करने वालों पर तीन चरणों में कार्रवाई होगी. पहले नोटिस दिया जाएगा, फिर जुर्माना लगेगा, और अंत में वाहन जब्त किया जा सकता है.

Credit-Pexel

अगर वाहन मालिक नोटिस मिलने के बाद भी गाड़ी साफ नहीं करता, तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा. लगातार लापरवाही करने वालों के वाहन जब्त किए जा सकते हैं.

Credit-Pexel

सरकार लोगों को इस नए नियम के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है. अब सड़क किनारे गंदे वाहन देखे गए तो प्रशासन तुरंत एक्शन लेगा..

Credit-Pexel

सरकार का कहना है कि वाहन मालिकों को अपनी गाड़ी साफ-सुथरी रखने का विशेष ध्यान रखना होगा. गंदे वाहन शहर की छवि खराब करते हैं और अब यह कानूनन अपराध की श्रेणी में आ चुका है.

Credit-Pexel