लड़की पेट्रोल की टंकी पर उल्टी बैठी थी... चलती बाइक पर रोमांस कर रहा था कपल! वीडियो वायरल

29 July 2025

 ( Photo: Instagram@punepulse)

पुणे की एक व्यस्त सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते एक जोड़े का वीडियो वायरल हो रहा है.

( Photo: Instagram@punepulse)

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति तेज रफ्तार में बाइक चला रहा है और महिला पेट्रोल टैंक पर बैठी है और आगे से बाइक सवार को गले लगा रही है.

( Photo: Instagram@punepulse)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि  दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना है.

( Photo: Instagram@punepulse)

वहीं, महिला पेट्रोल टैंक पर बैठी है और बाइक भीड़भाड़ वाली सड़क पर चलती रहती है.

( Photo: Instagram@punepulse)

यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की हरकतें सुर्खियां बनी हों. इससे पहले भी इस तरह का वीडियो कई बार वायरल हुआ है.  

( Photo: Instagram@punepulse)

इस घटना पर ऑनलाइन तीखी प्रतिक्रिया हुई और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बाइक मालिक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की कई धाराओं के तहत 53,500 रुपये का ई-चालान जारी कर दिया.

( Photo: Instagram@punepulse)