18 April 2025
Credit: X ( Twitter )
आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होते रहता है. इसी तरह एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस वीडियो को देखकर लोग लोग काफी आश्चर्यचकित हो रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि रात के अंधेरे में एक चमकदार और रंग-बिरंगी रोशनी नजर आ रही है.
ये रौशनी देखने में LED की तरह लग रही है, जो पूरे आकाश में घूम रही है. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को देख लोग काफी चौंक रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इसे UFO बता रहा है तो कोई इसे ड्रोन का बखूबी इस्तेमाल बता रहा है.
वीडियो को एक्स यूजर @dom_lucer ने शेयर किया है. जिसमें आकाश में कुछ चमकीली चीजें नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वीडियो में कुछ लोगों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं.
इंस्टाग्राम के इस वीडियो में कैप्शन में लिखा है- इस अजीब रोशनी को संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में देखने वालों ने रिकॉर्ड किया है.
इस रौशनी को देखने वाले लोगों ने बताया कि आसमान में रंगीन UFO और अन्य अस्पष्टीकृत घटनाएं (unexplained phenomena lightning) चमक रही थी.
इस वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और इस पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं.