21 Aug 2024
Credit:@ephemeral__remy
टैटूज के शौक में लोग अक्सर मोटी रकम खर्च करने से नहीं हिचकिचाते.
Credit:pexel.com
ऐसा ही कुछ किया कनाडा के रेमी ने, जो एक पूर्व शेफ और एक बच्चे के पिता हैं.
Credit:@ephemeral__remy
रेमी ने अपने शरीर पर आर्ट और बॉडी मॉडिफिकेशंस के शौक में अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर डाले हैं.
Credit:@ephemeral__remy
रेमी अपने 97,900 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को लगातार अपने लुक्स की अपडेट्स से हैरान करते रहते हैं.
Credit:@ephemeral__remy
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने अपने एक ही हाथ के टैटूज के बदलाव दिख रहे हैं.
Credit:@ephemeral__remy
इन तस्वीरों में उनके हाथ का बदलाव साफ नजर आता है, साथ ही ये बताता की उनकी टैटूज के लिए दीवानगी किस हद तक है.
Credit:@ephemeral__remy
रेमी का यह ट्रांसफॉर्मेशन इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग उनकी इस जुनून की तारीफ कर रहे हैं.
Credit:@ephemeral__remy