08 March 2025
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती हैं, जिनमें खाने की चीजों में कुछ न कुछ ऐसा मिलता है, जो बिल्कुल अलग और अप्रत्याशित होता है...
Credit:Pexel
जैसे आइसक्रीम में कटी हुई इंसानी उंगली, चॉकलेट सिरप में मरा हुआ चूहा, चिप्स के पैकेट में मरा हुआ मेंढक और सूप में छिपकली मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर इस बार आइसक्रीम चर्चा में है! थाईलैंड में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर आपकी आइसक्रीम खाने की हिम्मत ही जवाब दे देगी!
Credit:Pexel
थाईलैंड के पाक थो, मुआंग राचाबुरी के रहने वाले रेबन नकलेंगबून ने अपनी फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि उसकी आइसक्रीम में एक सांप निकला!
रेबन ने फेसबुक पर इस चौंकाने वाली घटना की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि इतनी बड़ी आंखें! क्या ये मरा भी है? ब्लैक बीन, स्ट्रीट वेंडर, असली तस्वीर क्योंकि मैंने खुद खरीदी थी!
कुछ लोग इसे देखकर पूरी तरह सहम गए, एक यूजर ने लिखा कि मैं अब कभी सड़क किनारे आइसक्रीम नहीं लूंगा! तो वहीं किसी ने सवाल उठाया कि ये हुआ कैसे? किसी ने फ्रीज करने से पहले देखा तक नहीं?
जो तस्वीर पोस्ट की गई, उसमें काले और पीले रंग के सांप का सिर साफ दिख रहा था. कमेंट सेक्शन में लोगों ने अंदाजा लगाया कि यह हल्का ज़हरीला गोल्डन ट्री स्नेक (Chrysopelea ornata) हो सकता है,