अब मौका मिले तो पढ़ लूं... चीन के डिलीवरी बॉय ने रो-रोकर सुनाई अपनी कहानी! वीडियो वायरल

28 July  2025

Photo: Instagram/ @chinaminutes

चीन में एक डिलीवरी बॉय का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram/ @chinaminutes

वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह अचानक रोने लगता है और अपनी ज़िंदगी की मुश्किलों को खुलकर बताता है.

Photo: Instagram/ @chinaminutes

अपने वीडियो में डिलीवरी बॉय कहता है कि वे कभी यूनिवर्सिटी नहीं गया और अब हर दिन 10 घंटे से ज्यादा काम करता है.

Photo: Instagram/ @chinaminutes

काम के दौरान- ना आराम है, ना कोई सिक्योरिटी, और ना ही भविष्य का भरोसा.

Photo: Instagram/ @chinaminutes

इस लड़के का दर्द हर उस गिग वर्कर्स का दर्द है, जो दिन-रात मेहनत करता है लेकिन थकान, तनाव और अपराध बोध से जूझता है.

Photo: Instagram/ @chinaminutes

वह आगे कहता है कि वह अपने माता-पिता को वो जिंदगी नहीं दे पा रहा जिसका वो सपना देखते थे.

Photo: Instagram/ @chinaminutes

मुहम्मदानास.राशिद नाम के यूजर ने लिखा-मेरा मानना है कि हर किसी के लिए दूसरा मौका होना चाहिए ताकि वे पढ़ाई/डिग्री प्राप्त करने के दौरान बुनियादी आवश्यकताएं पूरी कर सकें, चाहे उनकी उम्र कितनी भी हो.

Photo: Instagram/ @chinaminutes

सीमा_लड़कियां नाम की यूजर ने लिखा- ये लोग वाकई सच्चे हीरो हैं। जिस तरह से ये काम पूरा करते हैं, कहाँ जाना है, ट्रैफिक वगैरह में गाड़ी चलाते हैं, फिर भी समय पर पहुँच जाते हैं। ये कमाल के हैं!

Photo: Instagram/ @chinaminutes

मुडोरा._नाम के यूजर ने लिखा-ये लड़का इतना हैंडसम है कि इसे चीनी फिल्म इंडस्ट्री में भी मौका मिल सकता है! इसके लिए आपको पढ़े-लिखे होने की भी ज़रूरत नहीं है!

Photo: Instagram/ @chinaminutes