होली की मस्ती में रंग में भंग, अचानक घुसा सांड और फिर...

15 March 2025

Credit-@yespriyanshu

कल पूरे देश में जमकर होली खेली गई. रंगों और उत्साह से भरा यह त्योहार सोशल मीडिया पर भी खूब दिखा. लोगों के होली सेलिब्रेशन के वीडियो सामने आने लगे.

Credit-@yespriyanshu

इसी कड़ी में इंस्टा की फीड में एक ऐसा वीडियो सामने आया, जहां होली के जश्न में रंग में भंग डालने का काम एक सांड करता दिखा.

Credit-@yespriyanshu

यह वीडियो मथुरा के बरसाना की गलियों का बताया जा रहा है, जहां का होली सेलिब्रेशन वर्ल्ड फेमस है. लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ कि लोग हैरान रह गए.

Credit-@yespriyanshu

देखें वायरल वीडियो...

Credit-@yespriyanshu

वीडियो में दिखता है कि गली में होली खेली जा रही है, जहां लोग रंगों में सराबोर हैं, लेकिन तभी अचानक एक सांड गली में घुस जाता है.

Credit-@yespriyanshu

क्लिप में देखने को मिलता है कि सांड के खौफ से भीड़ में अफरा-तफरी मच जाती है, और वहां मौजूद लोग उसे रास्ता देते नजर आते हैं.

Credit-@yespriyanshu

इसका एक और वीडियो दूसरे एंगल से भी सामने आया है.

Credit-@yespriyanshu

इतनी भीड़ के बावजूद सांड आक्रामकता नहीं दिखाता. हालांकि, लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि अगर उसने अपने सींग ऊपर से नीचे कर दिए होते, तो ना जाने कितने लोग हवा में उड़ जाते.

Credit-@yespriyanshu

यह वीडियो मथुरा के बरसाना का बताया जा रहा है और इसे इस साल का बताया जा रहा है, लेकिन Aajtak.in इस घटना के दिन, समय, तारीख और स्थान की पुष्टि नहीं करता है.

Credit-@yespriyanshu