94 साल की बार्बी! लड़की ने दादी को पहनाई पिंक ड्रेसज,  लोग बोले- क्यूटेस्ट

मार्गोट रॉबी की फिल्म 'बार्बी' इन दिनों खूब चर्चा में है. दुनियाभर में दर्शक बार्बी के रंग में रंग चुके हैं.

इसके चलते लोगों का बार्बी लुक लेना भी खूब ट्रेंड में है. वहीं हाल में एक 94 साल की बार्बी वायरल हुई तो लोग देखते रह गए.

जिनल जैन नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने अपनी दादी मां को बार्बी के कपड़े पहनाए तो उनकी पोस्ट 

उन्होंने अपनी दादी के अलग-अलग पिंक ड्रेस पहनाई और उनसे बार्बी के स्टाइल में 'हाय बार्बी' कहने को कहा.

94 साल की महिला ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही है लेकिन वह इस वीडियो में इंज्वाय करती दिख रही हैं.

दादी का बार्बी अवतार वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर खूब प्यार लुटाया.

एक यूजर ने कमेंट किया कि- खूबसूरत दिखने के लिए पसंद के कपड़े के पहनने की कोई उम्र नहीं होती.

वहीं एक अन्य ने लिखा- इतनी क्यूट बार्बी तो हमने कभी नहीं देखी.