92 साल की मॉडल! दीवाना बना देगी खूबसूरती, 15 की उम्र से कमाई शोहरत

13 january 2024

Credit: Carmen Dell’Orefice/Facebook

पिछले साल Vogue Czechoslovakia मैगजीन के कवर पेज पर आई Carmen Dell’Orefice खूब चर्चा में हैं.

दरअसल, 92 साल की कार्मेन दुनिया की सबसे उम्रदराज मॉडल हैं. वे15 साल की उम्र में पहले बार Vogue मैगजीन के कवर पर आई थीं.

न्यूयॉर्क में पली बढ़ी कार्मेन ने बचपन से पैसों की तंगी देखी. 

तब मॉडलिंग में कमाई कम थी इसलिए कार्मेन को अपनी मां के साथ सिलाई का काम कर घर चलाना पड़ता था.

1950 में बिल नाम के शख्स से शादी के बाद उन्होंने खूब घरेलू हिंसा झेली और आखिरकार उन्हें तलात दे दिया.

इसके बाद उसने अपने फोटोग्राफर रिचर्ड से शादी की लेकिन ये रिश्ता भी नहीं चल सका. 1958 में उन्होंने मॉडलिंग छोड़ दी.

लेकिन पैसों की कमी के चलते उन्हें 1978 में फिर से ये शुरू करना पड़ा.

वह बूढ़ी हो चुकी थी लेकिन उनकी खूबसूरती ऐसी थी कि उन्हें काम मिलना बंद नहीं हुआ.

नतीजा ये हुआ कि 92 साल की कार्मेन आज दुनिया की सबसे उम्रदराज मॉडल हैं.