332410642 920328262715482 3468888930050143841 n
AT SVG latest 1

69 साल के WWE हॉल ऑफ फेमर ने 24 साल छोटी गर्लफ्रेंड से की सगाई, PHOTOS 

Credit: Hulk Hogan/Sky daily

hulk hogan

WWE लीजेंड हल्क होगन (Hulk Hogan) ने 69 साल की उम्र में अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली है. 

hulk

बीते हफ्ते एक बेस्ट फ्रेंड की शादी में खुद उन्होंने इस बात की घोषणा की. हल्क का रियल नेम टेरी जीन बोलिया है. 

hulkkk

WWE सुपरस्टार रहे हल्क की गर्लफ्रेंड का नाम स्काई डेली है. 45 साल की स्काई उनकी योगा इंस्ट्रक्टर भी हैं. 

हल्क ने दोस्तों और परिवार के सामने स्काई को हीरे की अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया. 

हल्क और स्काई पिछले साल एक पार्टी में मिले थे. इसके बाद दोनों दोस्त बन गए और अब उन्होंने सगाई कर ली. 

रेसलिंग से रिटायरमेंट ले चुके हल्क की पहले भी दो बार शादी हो चुकी है. उन्होंने 1983 में लिंडा होगन से शादी की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं. 

Snapinsta.app_video_10000000_644568250901960_4128091789321619486_n

Snapinsta.app_video_10000000_644568250901960_4128091789321619486_n

2009 में लिंडा से अलग होने के बाद हल्क ने 2010 में मेकअप आर्टिस्ट जेनिफर मैकडेनियल से शादी रचाई. लेकिन 2021 में उनसे भी अलग हो गए. 

WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क 1980 के दशक के सबसे लोकप्रिय रेसलर में से एक रहे हैं. उन्होंने कई टाइटल अपने नाम किए हैं. उनके फाइट वीडियो आज भी देखे जाते हैं.