'6 फीट से ज्यादा लंबी हूं, बॉयफ्रेंड नहीं मिल रहा', मॉडल ने सुनाई आपबीती
एक लड़की का कहना है कि अत्यधिक लंबी होने के कारण उसे बॉयफ्रेंड नहीं मिल रहा.
28 साल की ये लड़की 6 फीट और 2 इंच लंबी है. वो परफेक्ट मैच की तलाश में है.
अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली मैरी तेमारा ने सोशल मीडिया पर अपनी स्टोरी शेयर की है.
मैरी कहती हैं कि उनके लिए डेटिंग लगभग असंभव हो गई है. उन्हें अपनी हाइट के अनुसार लड़का खोजने में संघर्ष करना पड़ रहा है.
एक बार उन्हें डेटिंग साइट पर 6 फीट, 3 इंच लंबा लड़का मिला था. लेकिन जब वो उससे मिलने गई तो लड़का 5 फीट, 11 इंच का निकला.
मैरी ने बताया हाइट के कारण उन्हें ट्रोल भी किया गया. लोगों ने कहा- तुम्हें कभी बॉयफ्रेंड नहीं मिलेगा.
हालांकि, अब मैरी ने अपने से छोटे कद के लोगों को डेट करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा- मैं किसी भी हाइट के लड़कों के साथ डेट करने के लिए तैयार हूं.
मैरी कहती हैं- जन्म के समय मेरा वजन 5 किलो से अधिक था. स्कूल में अन्य बच्चों की तुलना में अधिक लंबी थी. इस कारण दूसरे बच्चे मुझे तंग करते थे. मेरा कोई दोस्त नहीं बन सका.
आठवीं तक आते-आते मैरी अपने टीचर्स से भी अधिक लंबी दिखने लगी थीं. वो अपने स्कूल-कॉलेज में सबसे अलग दिखतीं.
मैरी के पिता की लंबाई 6 फीट, 3 इंच है. जबकि, उनकी मां की हाइट 6 फीट, 5 इंच है. एक भाई 6 फीट, 9 इंच का है और दूसरा 6 फीट, 10 इंच का है.
मैरी को अब भी एक लंबी महिला होने की चुनौतियों से जूझना पड़ता है. उन्हें फिट होने वाले कपड़े और जूते खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. अभी उनका वजन 95 किलो है.
हाइट के कारण मैरी को कार में बैठने में दिक्कत होती है. दरवाजे और बिस्तर छोटे पड़ जाते हैं.
हालांकि, मैरी को अपनी हाइट का कुछ जगह फायदा भी मिलता है. वो वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि बढ़िया से खेल लेती हैं.
एथलीट होने के साथ वो मॉडलिंग भी करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.