By: Aajtak.in

'उम्र बस नंबर है...', 57 साल की मॉडल की बिकिनी फोटोज देख बोले यूजर्स

57 साल की एक मॉडल सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बिकिनी फोटोज वायरल हो रही हैं. 

मॉडल के फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स ने कहा- मॉडल को देखकर लगता है जैसे 'उम्र बस एक नंबर है.' 

फेमस ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले (Elizabeth Hurley) मालदीव्स गई थीं. यहां बीच पर उन्होंने बिकिनी में फोटोशूट कराया. 

एलिजाबेथ ने फोटो के कैप्शन में लिखा- वाह, मेरी पसंदीदा चीता बिकिनी स्टॉक में वापस आ गई है. 

एलिजाबेथ की इस फोटो को ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स के साथ सैकड़ों कमेंट्स भी मिले. एक यूजर ने कहा- कोई कह सकता है कि ये 57 साल की हैं?

लोग उनकी फिटनेस और ड्रेसिंग सेंस की सराहना कर रहे हैं. समुद्र किनारे टहलते हुए एलिजाबेथ ने अपने कुछ वीडियोज भी शेयर किए हैं, जिन्हें मिलियन में व्यूज मिले हैं. 

एलिजाबेथ की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 25 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. 

फेसबुक पर भी उनके 26 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी एक-एक पोस्ट को लाखों व्यूज मिलते हैं.

एक वेबसाइट के मुताबिक, एलिजाबेथ करीब 500 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. उनकी कंपनी के कपड़े काफी मशहूर हैं. 

(Credit: Elizabeth Hurley/Instagram)