05 June 2024
Credit: instagramneerusaini1970
बीते दिनों फिल्म हीरामंडी की रिलीज के बाद से एक्टर अदिति राव हैदरी की गजगामिनी चाल खूब चर्चा में आई थी.
सोशल मीडिया पर ढेरों लोगों ने इसे रिक्रिएट किए. इसे गाने सैय्यां तुम बड़े वो हो पर बनाया गया है.
इसकी कड़ी में एक 54 साल की बुजुर्ग महिला ने भी इसपर इंस्टाग्राम रील बनाई है जो वायरल है.
चंडीगढ़ की नीरू सैनी की रील इतनी चर्चित हुई की नेटफ्लिक्स ने भी अब इसपर रिएक्ट किया है.
Netflix ने इसमें नीरू की तरीफ करते हुए लिखा है- ओबसेस्ड... नीरू तुम बड़े वाओ हो.
संस्कृत में 'गजगामिनी' का अनुवाद 'हाथी की चाल वाली' होता है. इस शक्ति और रॉयल्टी का प्रतीक माना जाता है.