By: Aajtak.in
मुर्गी खोज रहा था, तभी घर के तहखाने से निकला 2 हजार साल पुराना शहर! PHOTOS
सोशल मीडिया पर तुर्किये (पूर्व में तुर्की) के अंडरग्राउंड सिटी डेरिंकुयू (Derinkuyu) की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यहां अभी खनन का काम चल रहा है.
ताकि 2000 साल पुराने इस प्राचीन शहर के और भी रहस्यों का खुलासा किया जा सके. डेरिंकुयू Cappadocia रीजन में जमीन के 280 फीट नीचे स्थित है.
पुरातत्वविदों ने पाया कि यहां सुरंगों और गुफाओं के बीच मकानों का जाल बिछा हुआ है, जिसमें कभी 20 हजार लोग रहते थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, डेरिंकुयू की खोज 1963 में एक शख्स द्वारा अनजाने में की गई थी, जब वह घर के बेसमेंट में अपनी मुर्गियां खोज रहा था.
बेसमेंट में उसे एक सुरंग दिखाई दी, जो खंडहर हो चुके एक प्राचीन शहर का रास्ता निकला. इस तरह अनजाने में ही सही, शख्स ने विशाल अंडरग्राउंड शहर डेरिंकुयू को खोज निकाला.
खुदाई के बाद पता चला कि सुरंग के भीतर ये शहर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के तर्ज पर बनाया गया था. 1985 में UNESCO ने इसे विश्व धरोहर में शामिल किया. जिसके बाद डेरिंकुयू फेमस टूरिस्ट प्लेस बन गया.
विशेषज्ञों की माने तो शहर या तो 15वीं शताब्दी ईसा पूर्व या सातवीं शताब्दी ईसा पूर्व का है. ऐसा माना जाता है कि 1920 के दशक की शुरुआत में यह आंशिक रूप से उपयोग में था.
जमीन के भीतर बसे इस शहर में स्कूल, पूजा-स्थल, वॉशरूम, कुएं, बावड़ी और कब्रिस्तान तक के अवशेष पाए गए हैं. फिलहाल, साइट पर खुदाई का काम अभी भी चल रहा है.
(Credit: Getty/AFP/Instagram)