सोशल मीडिया पर अक्सर अच्छे बुरे वीडियो वायरल होते हैं. ये वीडियो कभी डरा देते हैं तो कभी हंसा देते हैं.
हाल में एक कॉलेज की क्लास का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो लड़कियां बुरी तरह भिड़ गईं.
ट्विटर पेज @gharkekalesh पर शेयर किए गए वीडियो में कथित तौर पर ये झगड़ा बॉयफ्रेंड को लेकर है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि एक लड़की ने दूसरी पर ये कहते हुए हमला कर दिया कि तूने मेरे बॉयफ्रेंड को मैसेज क्यों किया?
वीडियो में सफेद टॉप वाली दूसरी को बुरी तरह लातों से मार रही है.
जब दूसरी लड़की भागकर क्लास के बोर्ड की ओर चली जाती है तो फिर सफेद टॉप वाली लड़की पीछे से दौड़कर उसे लात मारती है.
इसके बाद दोनों बुरी तरह भिड़ जाती हैं. वीडियो बनारस के किसी कॉलेज का बताया जा रहा है.
वायरल होने के बाद से लोग इसपर ढेरों अच्छे बुरे और मजे लेते हुए कमेंट कर रहे हैं.