19 फीट के अजगर ने शख्स को बुरी तरह जकड़ा, फिर जो हुआ वो देख थम जाएंगी सांसें- VIDEO

सांप को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. और जब सांप 19 फीट का हो तो फिर होश उड़ना लाजिमी है. 

अमेरिका के फ्लोरिडा में कुछ ऐसा ही हुआ. यहां स्नेक कैचर्स ने करीब 60 किलो वजनी और 19 फीट लंबे सांप को पकड़ा. 

Burmese Python (बर्मीज पायथन) को काबू करने में रेस्क्यू टीम के पसीने छूट गए. इसका वीडियो सामने आया है. 

दो-तीन लोगों की टीम ने बड़ी मुश्किल से सांप को काबू में किया. सांप ने एक शख्स को अपने फंदे में भी कस लिया था. 

वो अटैक करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन बड़ी बहादुरी से रेस्क्यू टीम ने उसे काबू में किया और फिर उसे उसकी सही जगह पहुंचाया. 

NBC की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा में आजतक इससे बड़ा सांप नहीं देखा गया. पिछली बार 18 फीट और 9 इंच साइज का सांप पकड़ा गया था. 

एक्सपर्ट ने बताया कि बर्मीज पायथन का व्यवहार शांत होता है. ये सांपों की सबसे बड़ी प्रजातियों में से एक है. बर्मीज पायथन 23 फीट या उससे अधिक बड़े हो सकते हैं.