हमास के कब्जे में 18 साल की नताली, इजरायल से गजा ले गए आतंकी

Credit- Keren Cohen (FB), AP, File Photos

हमास ने इजरायल पर 5000 रॉकेट से हमला कर कम से कम 800 से अधिक लोगों को मार दिया. 2000 से अधिक लोग घायल हैं.

हमले के बाद हमास के आतंकी दक्षिणी इजरायल में घुस आए थे. यहां इन्होंने लोगों को घरों और अन्य स्थानों पर जाकर मार डाला.

आतंकी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को किडनैप करके ले गए. किडनैप किए गए लोगों में 18 साल की नताली रानन भी शामिल हैं.

वो अमेरिकी नागरिक हैं. उन्हें और उनकी मां जूडिथ को हमास के आतंकी किडनैप करके गजा ले गए हैं. दोनों रिश्तेदार से मिलने इजरायल आए थे.

नताली अपने परिवार के साथ अमेरिका के शिकागो में रहती थीं. उनके अलावा कई अन्य अमेरिकियों को भी किडनैप किया गया है. 

कई अमेरिकियों के हमास के आतंकियों द्वारा मारे जाने की भी खबर है. वहीं नताली गजा पट्टी के पास स्थित छोटे से गांव नाहल ओज में आई थीं. 

हमास के आतंकी हमले के बाद कई इजरायली शहरों में घुस गए थे. उन्होंने 150 से अधिक लोगों को किडनैप भी किया है. 

जूडिथ के भाई और पति को इन दोनों का कुछ पता नहीं चल रहा है. इन्हें डर है कि दोनों मां बेटी को हमास ने किडनैप कर लिया है. 

नताली के पिता ने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'मेरी बेटी और उसकी मां को हमास ने पकड़ लिया है.' ये परिवार अभी अमेरिकी दूतावास के संपर्क में है.