अमेरिका के अरकांसस से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने दावा किया है कि उसे पैरों के निशान मिले हैं.
उसने कहा कि पैरों के निशानों से पता चलता है कि ये जिसके भी हैं, उसके पैर 16 इंच तक के हैं. यानी इनका साइज आम इंसान के पैर से दोगुना है.
शख्स ने कहा कि उसे मिट्टी पर ये निशान मिले हैं. शख्स का नाम चेस वॉले है. उन्होंने बिगफुट बिलीवर्स नाम के फेसबुक ग्रुप पर ये बात कही.
इस ग्रुप से 133,000 से अधिक लोग जुड़े हुए हैं. चेस ने कहा कि उनके पास अरकांसस की पाइक काउंटी में मायावी जानवर से जुड़े सबूत हैं.
उन्होंने एक तस्वीर में पैरों के इन निशानों को अपने पैर से भी नापा और हैरानी जताई कि ये कितने बडे़ हैं. ये तस्वीरें अब काफी वायरल हो रही हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, दो बच्चों के पिता चेस को जिस स्थान पर ये निशान मिले हैं, वहां रहने वाली आबादी 1500 से भी कम है.
उत्तरी अमेरिका में मायावी जानवर को लेकर तरह तरह के किस्से कहानियां सुनाए जाते हैं. इस तरह के निशान मिलने से इन अफवाहों को बल मिलता है.
यहां तक कि पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट ने विशाल जानवर का जिक्र अपनी किताब 'द वाइल्डरनेस हंटर' में भी किया है.
उन्होंने इसमें कहा कि वह विशाल और बड़े बालों वाली दो पैरों की आकृतियों की कहानियां सुन चुके हैं, जो इंसानों पर हमला करने और उनका शिकार करने के बाद उन्हें मार देते हैं.
कहा जाता है कि ऐसे जीवों की खोज सदियों से चल रही है. वहीं पैरों के निशान मिलने के इस दावे की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.
बड़े पैरों के मामले में विशेषज्ञ थॉमस मार्कम ने कहा कि आज के समय में ये पता लगाना मुश्किल है कि कौन सा निशान असली है और कौन सा फोटोशॉप या एआई जनरेटेड है.