जमीन कम और आबादी ज्यादा. रहने की छोड़िए यहां तो मरने के बाद भी जगह मिलना मुश्किल है. ऐसे में अब मृतकों की यादों को संजोने के लिए अनोखी तकनीक अपनाई जा रही है.
हांगकांग में 12 मंजिला एक बिल्डिंग का निर्माण करवाया गया. जिसमें लोग अपने परिजनों की अस्थियों को रख सकेंगे. इसे कोलंबेरियम (Columbarium) कहा जाता है.
अंतिम संस्कार के बाद मृतकों की राख को कलश में भर कर छोटी-छोटी अलमारियों में कोलंबेरियम में रखना एक पुरानी प्रथा है.
नई बनी इस गगनचुंबी बिल्डिंग में सफेद संगमरमर की फर्श, महंगे झूमर, AC आदि की व्यवस्था है. देखने में आपको ये कोई लग्जरी होटल लगेगा.
इसे बनाने वाली कंपनी का नाम The Shan Sum Columbarium है. बिल्डिंग में 23,000 अस्थि कलश रखे जा सकते हैं.
बिल्डिंग को 52 वर्षीय जर्मन वास्तुकार उलरिच किरचॉफ ने डिजाइन किया है. उन्होंने इसे 'अंतिम विश्राम स्थल' बताया है.
किरचॉफ ने AFP से कहा- यह मृतकों के लिए बनाई गई बिल्डिंग है. इसकी दीवारों में छोटी-छोटी वातानुकूलित अलमारियां हैं, जिनमें अस्थि कलश रखे जा सकते हैं.
यहां अस्थि कलश रखने का किराया लाखों रुपये में है. क्योंकि देश भर में ऐसे स्थानों की जबरदस्त शॉर्टेज है. अभी भी हजारों अस्थि कलश कोलंबेरियम में जगह पाने के इंतजार में है.