By: Aajtak.in

कैसे एक साथ प्रेग्‍नेंट हो गईं इस अस्पताल की 12 नर्सें? PHOTOS 

एक अस्पताल की 12 नर्सें एकसाथ प्रेग्नेंट हो गईं. ये सभी बेबी केयर यूनिट में काम करती थीं. 

2 नर्सों की डिलीवरी हो चुकी है. इसमें एक ने 15 मार्च को बच्ची को जन्म दिया जबकि दूसरी ने 16 मई को. 

बाकी 10 नर्सों की डिलीवरी डेट आ चुकी है. 6 नर्सें जुलाई-अगस्त में मां बनेंगी और बाकी साल के आखिरी महीने तक बच्चों को जन्म दे सकती हैं. 

मामला अमेरिका के वर्जीनिया स्थित रिवरसाइड रीजनल मेडिकल सेंटर का है. अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा- पहली बार हमारे यहां ऐसा केस सामने आया है. 

उन्होंने बताया कि पांच नर्सें ऐसी हैं जो पहली बार मां बनेंगी. अस्पताल 'न्यू बेबीज' का स्वागत करने के लिए तैयार है.

35 हफ्ते की प्रेग्नेंट हेली ब्रैडशॉ नाम की नर्स ने कहा- अस्पताल के लोग हमें भरपूर समर्थन दे रहे हैं. किसी भी चीज की कमी नहीं है. 

हेली अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी. वो कहती हैं कि हमें ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. ना काम को लेकर ना किसी सुविधा को लेकर. हम नर्सों को सारा स्टाफ सहयोग कर रहा है. 

अस्पताल के बेबी केयर यूनिट (NICU) में 52 से अधिक नर्सें कार्यरत हैं. बताया गया कि इनमें से 12 नर्सों का एकसाथ प्रेग्नेंट होना महज संयोग है. 

इससे पहले मई 2022 में अमेरिका के Missouri राज्य में लिबर्टी अस्पताल की 10 नर्स और 1 डॉक्टर एकसाथ प्रेग्नेंट हो गई थी. 

(Credit: Riverside Regional Medical Center/Getty)